गोरा होने के उपाय1. प्रतिदिन कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करने से रंग गोरा होता है। 2. चेहरे को गोरा और साफ करने के लिए शहद और निम्बू के रस की कुछ बूंदे दही के साथ मिला कर फेस पर लगाए और 20 मिनट बाद साफ कर ले।3. पका हुआ केला और दूध मिला कर इसका पेस्ट चेहरे पर लगाए और 20 से 25 मिनट के बाद चेहरा धो ले।4. गोरा होने के उपाय में ये घरेलू फेस पैक भी अचूक है। खीरे और पपीते के टुकड़े एक समान मात्रा में पीस कर इसमें थोड़ी मलाई मिलाए और चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए।5.पेट को हमेशा ठीक रखें, कब्ज न रहने दें।6. अधिक से अधिक पानी पीएं।7. चाय कॉफी का सेवन कम करें।आचार्य चरक द्वारा बताये गए हज़ारों सूत्रों में से कुछ सूत्र है। और राजीव दीक्षित द्वारा बताये गए सूत्रों का समावेश है